स्काउट कैंप आयोजन पी.एम.श्री. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतपुरा में
- PMSHRI GSSS AJEETPURA
- Oct 13, 2024
- 1 min read
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भादरा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतपुरा में आज दिनांक 8 अक्तूबर संपन्न हुआ। शिविर संचालक स्थानीय संघ सचिव भादरा सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित शिविर में विभिन्न विद्यालयों के करीब 150 स्काउट व गाइड ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। प्रशिक्षण दल में मुरारी लाल वर्मा-] सतवीर सिंह ढाका] सुमित्रा शर्मा] कुसुम] मोहित बैनीवाल] सुनील वर्मा ने प्रशिक्षण दिया।
शिविर के समापन पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। समापन के अवसर पर ग्रामोत्थान विद्यापीठ विद्यालय अजीतपुरा के संस्थाप्रधान के द्वारा उपहार स्वरूप प्रत्येक बच्चे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन के मौके पर प्रधानाचार्य च्याणन मल भार्गव] सुरेश शर्मा] मुरारी लाल वर्मा] सतवीर सिंह ढाका] मोहित बैनीवाल] सुनील वर्मा] महावीर प्रसाद आदि मौजूद रहे l
स्काउट मास्टर (एडवांस कोर्स)
मुरारी लाल वर्मा
Comments